मेजबान ब्राजील और चिली के बीच विश्व कप फुटबॉल का प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। दो दक्षिण अमेरिकी देशों की इस भिड़ंत पर दुनियाभर की निगाहें टिकी रहेंगी। मेजबानों को चिली से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है, क्योंकि उसने गत विजेता स्पेन को हराकर उलटफेर किया था।

ब्राजील की तरफ से इस मैच में पॉउलिन्हो की जगह फर्नाडिन्हो को मैदान में उतारे जाने की संभावना है। नेमार और थिएगो सिल्वा समेत चार खिलाड़ी एक-एक यलो कार्ड हासिल कर चुके हैं, इसलिए वे पूरी सावधानी से खेलेंगे। उधर चिली तकनीकी रूप से मजबूत है और बेहद सावधानी के साथ खेलती है। टीम तीन रक्षकों के साथ उतरती है और उसके पास एलेक्सी सांचेज और आर्टुरो विडाल जैसे दिग्गज फॉरवर्ड है। चिली 1962 के बाद से विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाया है। अर्जेटीना के जॉर्ज साम्पाओली द्वारा प्रशिक्षित यह टीम इस बार काफी आगे जाने के इरादे से आई है। सांचेज ने कहा कि यदि मुझे लगा कि हम हारने वाले है तो मैं रूम पर जाकर सामान लेकर घर जाना पसंद करूंगा। हम ब्राजीली टीम का सम्मान करते है, लेकिन उन्हें हरा सकते हैं। हम विश्व कप में इतिहास रचने आए है। अब हमारी निगाहें खिताब पर है।

ब्राजील बहुत भारी : आंकड़ों के लिहाज से ब्राजील का चिली के खिलाफ पलड़ा बहुत भारी है। इनके बीच हुए 68 मैचों में से चिली 8 ही जीत पाया है। ब्राजीली टीम पिछले 12 मैचों से चिली से कोई मैच नहीं हारी है। चिली ने अंतिम बार 2000 विश्व कप के पात्रता दौर मैच में ब्राजील को हराया था। विश्व कप में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक तीन मैच हो चुके हैं और तीनों बार ब्राजील विजयी रहा।