ट्रकों के साथ बसों की भी हड़ताल, यात्री हुए परेशान
भोपाल। मध्यप्रदेश में ट्रकों के साथ बसों की हड़ताल से यात्री परेशान हो गए। सबसे ज्यादा परेशानी बालाघाट में सामने आई यहां ट्रेन बंद होने के बाद बस हड़ताल से लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बालाघाट : बस स्टेंड पर सुबह से ही जबलपुर और अन्य स्थानों तक जाने के लिए यात्री जुटने लगे, लेकिन बसें नहीं चलने की वजह से वे परेशान होते रहे। बालाघाट से इंदौर जाने वाली बसें भी बंद रहीं।
सतना : बसों की हड़ताल की वजह से यात्री परेशान हुए, बस स्टेंड पर पुलिस मौजूद रही।
आलीराजपुर: यहां स्कूल बसें भी बंद रहीं, जिसके चलते दो स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया। उधर इनके साथ आटो रिक्शा चालक भी हड़ताल पर उतर आए हैं।
खरगोन : बस चालकों की हड़ताल के चलते खरगोन का बस स्टेंड सूना रहा। भीकनगांव में खंडवा-बडौदा मार्ग पर ड्राइवरों ने प्रदर्शन किया।
बैतूल : वाहन चालकों ने नेशनल हाइवे 69 पर बडोरा के पास चक्काजाम किया। सुबह 9 बजे वाहन चालक एकत्र हुए और बस, ट्रक, जीप को रोक दिया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उन्हें समझाइश दी लेकिन वाहन चालक अपनी मांग पर अड़े रहे।
नरसिंहपुर : ट्रक और बस चालकों की हड़ताल से नेशनल हाइवे 26 और 12 पर सन्नाटा पसरा रहा। जिले के सभी बस स्टेण्ड भी खाली रहे।
राजगढ़ : बस हड़ताल से लोग हुए परेशान, बस स्टेण्ड रहा खाली।




