क्षेत्र में समय गुजारें और विकास पर ध्यान दें बीजेपी सांसद: नरेंद्र मोदी
मंत्रियों को नसीहत और नौकरशाहों पर नकेल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब बीजेपी के नए सांसदों की पाठशाला लगा रहे हैं. ट्रेनिंग सत्र के उद्घाटन भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान दें. इसके अलावा उन्होंने सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा कि कोई भी ट्रेनिंग की किसी खबर को लीक ना करे और संसदीय आचरण का पालन करें.
दिल्ली से सटे सूरजकुंड में पीएम की यह पाठशाला दो दिन चलेगी. सुबह 10 बजे शुरू होने वाली मोदी की इस पाठशाला के लिए प्रधानमंत्री मोदी समय से डेढ़ घंटे पहले ही पहुंच गए. मोदी ने बीजेपी सांसदों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारें और जनता की समस्याओं को हल करें.
मोदी की पाठशाला में बीजेपी के 195 नए सांसद उनके छात्र के तौर पर शामिल हैं. इनमें 170 लोकसभा सदस्य और 25 राज्यसभा सदस्य शामिल हैं.
सूरजकुंड में बीजेपी के नए सांसदों की पाठशाला के अध्यापकों में मोदी का अलावा कई सीनियर बीजेपी नेता शामिल होंगे.
मोदी की इस पाठशाला में सांसदों को संसद, सरकार और संगठन का पाठ पढ़ाया जा रहा है. उन्हें सरकार की नीतियों के प्रचार-प्रसार का नुस्खा भी बताया जा रहा है.
इस मीटिंग के दौरान मीडिया को लेकर भी चैप्टर है. नए सांसदों को बताया जा रहा है कि वो पत्रकारों से किस तरह से बात करें. वेंकैया नायडू नए सांसदों को वोटरों की उम्मीदों पर खरा उतरने के गुर सिखाएंगे तो अरुण जेटली सांसदों को अधिकारों की जानकारी देंगे.
पाठशाला के सभी स्टूडेंट्स यानी बीजेपी सांसद शुक्रवार शाम ही सूरजकुंड पहुंच गए, मीटिंग के लिए हरियाणा बीजेपी ने खास इंतजाम किए हैं. सूरजकुंड के तीन होटलों में करीब 100 कमरे बुक कराए गए हैं. यहां सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं.




