इलाहाबाद में छेड़छाड़ का विरोध कर रही छात्रा की हत्या, गांव में दहशत

इलाहाबाद (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज संगमनगरी इलाहाबाद में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक छात्रा की हत्या कर दी गई। हंडिया थाना क्षेत्र के एक गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।इलाहाबाद के हंडिया थाना क्षेत्र के पूरेसुदी गांव में एकतरफा प्रेम में शैलेष नाम के युवक ने छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी।अपमान का बदला लेने रिवाल्वर लेकर पहुंचा कक्षा तीन का छात्र सैदाबाद क्षेत्र के गांव की छात्रा का विवाह कहीं तय हो गया था, इससे शैलेष बहुत नाराज था। वह छात्रा से एकरफता प्यार करता था और उसके विवाह तय होने की सूचना पर बेहद गुस्से में था।लखनऊ में बदमाशों ने किया 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्मवह आज स्कूल जा रही छात्रा के साथ छेडख़ानी करने लगा। जिसका छात्रा ने विरोध किया। छात्रा के विरोध से नाराज होकर शैलेष ने देशी तमंचे से गोली मार दी। अब पुलिस मामले की जांच में लगी है जबकि शैलेष फरार हो गया है।




