अमेरिका के साथ संबंधों की नई शुरूआत करना चाहता है चीन
अंकारा: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को कहा कि उनका देश अमेरिका में अगले राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के निर्वाचन के बाद दोनों देशों के संबंधों को एक नई शुरुआत देने के लिए तैयार है।
वांग ने यह टिप्पणी अपने तुर्की के समकक्ष मेवलुत कैवुसोग्लु के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में की। उन्होंने चीन-तुर्की विदेश मंत्रियों की एक बैठक के बाद इस संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। यह पूछे जाने पर कि क्या चीन ने ट्रंप की टीम के साथ कोई संपर्क किया है, वांग ने कहा कि चीन विभिन्न स्तरों पर अमेरिकी पक्ष के साथ निकट संपर्क बनाए रखता है।
उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका की दोनों प्रमुख पार्टियों- रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी- में इस बात को लेकर सहमति है कि चीन-अमेरिका के संबंधों का निरंतर विकास होना चाहिए और इसे गहरा बनाया जाना चाहिए।




