अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ब्लैक मनी पर एक विवादास्पद बयान दिया है। बकौल अखिलेश वैश्विक आर्थिक मंदी के दौरान ब्लैक मनी के कारण ही भारतीय अर्थव्यवस्था को काफी मदद मिली थी।

अखिलेश ने मंगलवार को चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा, ‘मैं इस मामले में बिल्कुल स्पष्ट कर दूं कि ब्लैक मनी को नहीं पनपने देना चाहिए। लेकिन आर्थिक विशेषज्ञों के अनुसार वैश्विक आर्थिक मंदी के दौरान काले धन के कारण ही भारत में इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा था।’

यूपी के सीएम ने कहा, ‘मैं ब्लैक मनी का पुरजोर विरोध करता हूं। मैं नहीं चाहता कि देश में इस तरह का धन पनपे।’ गौरतलब है कि ब्लैक मनी पर लगाम लगाने के लिए केन्द्र सरकार ने 8 दिसंबर को अचानक 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद करने का ऐलान किया था। सरकार की इस घोषणा के बैंकों के बाहर पुराने नोट बदलवाने के लिए लोगों की लाइन लगी है।