जी हां, पोस्टर में टाईगर और रेमो डिसूजा हैं। दोनों अपनी उंगलियों से फिल्म की रिलीज भी बता रहे हैं, जो है 25 अगस्त 2016। ‘ए फ्लाइंग जट’ का निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं। फिल्म में टाईगर के साथ जैकलीन फर्नांडीस दिखेंगी। फिल्म में टाईगर सुपरहीरो अवतार में दिखने वाले हैं, जिसकी झलक हमने फिल्म के पहले पोस्टर में ही देख ली थी। आपको नहीं याद तो यहां देख सकते हैं, टाईगर श्राफ का सुपरहीरो अवतार। बहरहाल, हमें तो यह पोस्टर काफी इंटिरेस्टिंग लग रहा है। अब अगस्त में आपके पास तीन बेहतरीन फिल्में हैं, ऋतिक रोशन की ‘मोहनजोदड़ो’, अक्षय कुमार की ‘रूस्तम’ और टाईगर श्राफ की ‘ए फ्लाइंग जट’…