MP Board 2020: दो व तीन मार्च से परीक्षा, जानें कब आएगी डेटशीट
अगर परीक्षा की आधिकारिक डेटशीट की बात करें, तो मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षण मंडल एक सप्ताह के अंदर टाइम टेबल जारी कर सकता है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में इस बार की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षा में 19 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी हिस्सा लेने जा रहे हैं। इनमें से करीब चार लाख विद्यार्थी प्राइवेट कैंडिडेट होंगे।
इस बार प्राइवेट श्रेणी से परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट के लिए अलग से 20 अंक मिल सकते हैं। लेकिन ये तब हो सकेगा जब विभाग को इसकी अनुमति मिलेगी। इसके लिए शिक्षा मंडल शासन को पत्र लिख चुका है।
वहीं, परीक्षा केंद्रों की सूची भी एक हफ्ते के अंदर जारी की जा सकती है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कई जिलों में परीक्षा केंद्रों के लिए निर्धारित मानदंडों का पालन नहीं किया गया था। सरकारी स्कूल होने के बावजूद कई जगहों पर निजी स्कूलों को परीक्षा केंद्र की प्रस्तावित सूची मेें शामिल कर दिया गया था। वहीं, कुछ जगहों पर क्षमता से ज्यादा विद्यार्थियों की संख्या दर्ज कर दी गई थी। इसलिए प्रस्तावित सूची वापस कर दी गई है। नई सूची कई जिलों ने भेज दी है। जल्द ही इसे अंतिम रूप देकर जारी कर दिया जाएगा।