MP बनेगा मयखाना, सरकार खोलने जा रही 12 शराब फैक्ट्री
भोपाल। कानून की आड़ लेकर आबकारी विभाग प्रदेश में शराब की बाढ़ लाने की तैयारी में जुटा हुआ है। हाईकोर्ट ने एक शराब फैक्ट्री को अनुमति देने की बात कही तो विभाग ने उसी तरह की बाकी सभी फैक्ट्रियों को मंजूरी देने के निर्देश खुद से जारी कर दिए। महत्वपूर्ण यह है कि मुख्यमंत्री की नई शराब फैक्ट्री नहीं खोलने की घोषणा की आधिकारिक जानकारी आबकारी विभाग को मिलने के बाद भी फैक्ट्रियों को लाइसेंस देने की कार्रवाई जारी रही। अब हाल यह है कि प्रदेश में दस कम्पनियों को 12 नई शराब फैक्ट्रियों की अनुमति देने की तैयारी है।
सीएम ने कहा था, नहीं खुलेगी नई फैक्ट्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास में 23 जनवरी 2014 को प्रदेश में कोई भी नई शराब दुकान या फैक्ट्री नहीं खोले जाने की घोषणा की थी। इस घोषणा की जानकारी देवास कलेक्टर ने उसी दिन शासन को भेज दी। जिस पर संज्ञान लेते हुए वाणिज्यिककर विभाग की अवर सचिव ने 13 मार्च 2014 को आबकारी आयुक्त को चि_ी लिखकर मुख्यमंत्री की घोषणा की जानकारी अग्रिम कार्रवाई के लिए भी दे दी। बावजूद इसके विभाग ने नई शराब फैक्ट्रियों और दुकान पर रोक की कोई योजना नहीं बनाई।