Image result for india vs west indies

उपकप्तान रोहित शर्मा (159) और केएल राहुल (102) के शतकों के बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की तूफानी बल्लेबाजी के बूते भारत ने वेस्टइंडीज को विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे वन-डे में 388 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में कैरेबियाई पारी शुरू हो चुकी है। समाचार लिखे जाने तक वेस्टइंडीज ने 6 ओवर्स के बाद बिना किसी नुकसान के 33 रन बना लिए हैं। एविन लुईस (10) और शाई होप (15) क्रीज पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज को अभी भी जीत के लिए 44 ओवर्स में 355 रन की दरकार है।

इसके पहले लगातार दूसरे मैच में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 387 रन बनाए। भारत के लिए ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 159 रन की पारी खेली जबकि केएल राहुल ने 102 रन बनाए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली। विंडीज की ओर से शेल्डन कॉट्रेल ने दो और अल्जारी जोसेफ, कीरोन पोलार्ड, कीमो पॉल ने 1-1 विकेट लिया।