INDvWI: विंडीज से लगातार 10वीं सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, रोमांचक होगा निर्णायक मुकाबला
खास बातें
02 : साल पहले विशाखपट्टनम में खेले गए मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 15 रन से हराया
01 : विकेट और चाहिए कुलदीप यादव को वनडे में सौ का आंकड़ा छूने के लिए। अगर वह ऐसा करते हैं तो 55 मैचों में सबसे तेज विकेटों का शतक लगाने वाले भारतीय बनेंगे। शमी ने 58 मैचों में पूरे किए थे सौ विकेट
भारतीय टीम रविवार को जब वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक वनडे मुकाबले में उतरेगी तो उसकी निगाह इस प्रतिद्वंद्वी पर लगातार दसवीं द्विपक्षीय सीरीज जीतने पर होगी। उधर वेस्टइंडीज टीम इस प्रयास में होगी कि भारत से 13 साल बाद कोई द्विपक्षीय सीरीज जीत सके। मार्च में ऑस्ट्रेलिया से द्विपक्षीय सीरीज हारी भारतीय टीम ने पिछले 15 साल में लगातार दो द्विपक्षीय सीरीज नहीं गंवाई है।
चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी लेकिन भारत ने विशाखानपत्तनम में दूसरा मैच उसी अंदाज में जीतकर वापसी की। कप्तान विराट कोहली खाता नहीं खोल सके लेकिन शीर्षक्रम के सभी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने हैट्रिक लगाई। भारत ने दूसरा मैच 107 रन से जीता।