INDvsENG 5th Test : करुण नायर की ट्रिपल सेंचुरी, सहवाग के बाद दूसरे भारतीय, बनाए कई रिकॉर्ड

चेन्नई: टीम इंडिया ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच के चौथे दिन करुण नायर के तिहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड पर पहली पारी में 282 रन की बढ़त हासिल कर ली. जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खैेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए. एलिस्टर कुक (3) और कीटन जेनिंग्स (9) नाबाद लौटे. टीम इंडिया ने चायकाल के बाद 7 विकेट पर 759 रन बनाकर पारी घोषित की. करुण नाय (303 रन, 32 चौके, 4 छक्के) नाबाद लौटे. नायर ऐसे पहले भारतीय बन गए हैं, जिसने अपने पहले ही शतक को तिहरे शतक में बदला है, वहीं विश्व में वह सर गैरी सोबर्स (365 रन नाबाद, 1958) और बॉब सिम्पसन (311 रन, 1964) के बाद तीसरे बल्लेबाज हैं,जिसने यह कमाल किया है. टीम इंडिया की ओर से तिहरा शतक लगाने वाले वह वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे भारतीय हैं. नायर ने पहले 100 रन 185 गेंदों में, दूसरे 100 रन 121 गेंदों में और तीसरे 100 रन महज 85 गेंदों में बनाए. टीम इंडिया ने टेस्ट मैचों का अपना एक पारी का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया. इससे पहले उसका सर्वोच्च स्कोर 726 रन श्रीलंका के खिलाफ था.