India vs Australia Live Cricket Score (Ind vs Aus), ICC World Cup: वर्ल्ड कप-2019 में अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया के सामने उतरेगी. क्रिकेट फैन्स में इस मैच को लेकर जितना रोमांच होगा, उतना ही महेंद्र सिंह धोनी के ग्लव्स को लेकर भी. हालांकि, लंदन के द ओवल ग्राउंड में होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया तैयार है. अभी तक हुए वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन भले ही अच्छा ना रहा हो, लेकिन आज का मुकाबला कांटे का माना जा रहा है. वर्ल्ड कप में अब तक ऑस्ट्रेलिया-इंडिया के बीच 11 मुकाबले हुए हैं, जिसमें 8 मैच ऑस्ट्रेलिया और 3 टीम इंडिया जीती है. इस मैच में टॉस भी अहम होगा. साथ ही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना कठिन बताया जा रहा है.

 

India vs Australia Live Score, World Cup 2019
Highlights
  • 5 बार की वर्ल्ड चैम्पियन है ऑस्ट्रेलिया
  • वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 11 मैच हुए हैं
  • 11 मैचों में टीम इंडिया सिर्फ 3 मैच ही जीती है
  • टॉस रहेगा अहम, दूसरी पारी में बैटिंग करना कठिन