फातुल्ला में भारत और बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट मैच में दूसरे दिन भी बारिश का खलल जारी रहा और बगैर एक भी बॉल फेंके खेल रद्द कर दिया गया। इससे पहले भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहले दिन की खेल समाप्ति तक बिना किसी विकेट के नुकसान पर 239 रन बना लिए थे। शिखर धवन 150 रन और मुरली विजय 89 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। बारिश से प्रभावित मैच में पहले दिन सिर्फ 56 ओवर ही हो सके।

धवन ने 101 गेंदों में लगाई सेन्चुरी
भारतीय ओपनर शिखर धवन और मुरली विजय ने जबरदस्त बैटिंग की। इन दोनों के सामने बांग्लादेशी बॉलर्स बेबस नजर आए। मैच में एक गेंद भी ऐसी नहीं रही, जो इन दोनों बैट्समैन को चकमा दे सके। दोनों ने काफी सूझबूझ के साथ बैटिंग की। धवन ने तो आते ही अपने इरादे साफ कर दिए थे। टेस्ट मैच में भी उन्होंने पहले सिर्फ 47 गेंदों में हाफ सेन्चुरी और फिर 101 गेंदों में टेस्ट करियर की तीसरी सेन्चुरी पूरी की।