IND vs AUS 1st Test, Day 5: सीरीज में 1-0 की बढ़त
इंडिया ने 11 साल बाद ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर जीता टेस्ट, 31 रनों से दी पटखनी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे पहले एडिलेड टेस्ट मैच के पांचवे दिन( IND vs AUS 1st Test) का खेल शुरू हो गया है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर जीत से छह विकेट दूर है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India tour of Australia, 2018-19) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तहत एडिलेड (Adelaide Oval, Adelaide) में पांचवें दिन का खेल हो रहा है. टेस्ट (AUS vs IND, 1st Test, Day 4) के चौथे दिन ही भारत ने मेजबानों पर शिकंजा कस दिया था. भारत से मिले जीत के 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 104 रन बना लिए थे.भारतीय टीम ने पहली पारी में 250 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी 235 रन पर समाप्त हुई थी. भारत ने दूसरी पारी में 307 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को मिली 15 रन की बढ़त को मिलाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच में जीत के लिए 323 रन का लक्ष्य था. लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का स्कोर 107 ओवर में आठ विकेट खोकर 254 रन है. अंतिम दिन ट्रेविस हेड, शॉन मार्श, कप्तान टिम पेन और मिचेल स्टॉर्क आउट हुए हैं. पैट कमिंस 26 और नाथन लियोन 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
इंडिया ने 11 साल बाद ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर जीता टेस्ट, 31 रनों से दी पटखनी, सीरीज में 1-0 की बढ़त