इराक और सीरिया के कई भागों पर कब्जा करने वाला आतंकी संगठन आईएसआईएस भारत में हमला करने की फिराक में है। खुफिया एजेंसी आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) ने पहली बार देशभर में आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) के हमले का अलर्ट जारी किया है। खुफिया एजेंसी ने देशभर में आईएसआईएस से सहानुभूति रखने वाले 35 से ज्यादा कट्‌टर जिहादियों की पहचान की है। ये लोग मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद जैसे शहरों में सक्रिय हैं।

खुफिया एजेंसी ने देश में आईएसआईएस से सहानुभूति रखने वाले लोगों की लिस्ट बनाकर रिपोर्ट गृहमंत्रालय को सौंप दी है। ऐसे लोगों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये लोग मेट्रो सिटीज में आईएसआईएस के लिए लड़ाके भर्ती करने की योजना बना रहे हैं।

सभी राज्यों की पुलिस को किया आगाह
इससे पहले एजेंसी ने देश में मौजूद आतंकी संगठन से प्रभावित सक्रिय आतंकी समूहों के बारे में ही आगाह किया था। एजेंसी के अलर्ट के बाद सभी राज्यों की पुलिस आगाह कर दिया गया है। एजेंसी ने देश के सभी एयरपोर्ट में सुरक्षा एजेंसियों को भी आगाह कर दिया है।
अब तक 11 भारतीय जा चुके हैं इराक-सीरिया
आईबी ने हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया कि कल्याण (महाराष्ट्र) के चार लड़कों के अलावा भारत से सात अन्य लोग इस्लामिक स्टेट से जुड़ने के लिए इराक और सीरिया जा चुके हैं। इनमें से पांच भारतीयों की संघर्ष के दौरान मौत हो गई है। कल्याण का रहने वाला लड़का अरीब मजीद भारत लौट चुका है और एनआईए की कस्टडी में है। वहीं, पांच अन्य भारतीय अभी आतंकी संगठन के साथ हैं।