न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-4 के नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और ब्राजील की राष्ट्रपति डिलमा रॉसेफ इस सम्मेलन में शामिल हैं। ये चारों देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता हासिल करने के एक-दूसरे के दावे का समर्थन करते हैं।

भारत सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए मजबूत दावा पेश कर रहा है। वर्तमान में अमेरिका, चीन, फ्रांस, रूस, और ब्रिटेन सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य हैं।

इसके बाद प्रधानमंत्री सिलीकॉन वैली रवाना हो जाएंगे, जहां वे तकनीक क्षेत्र के दिग्गजों से मुलाकात करेंगे। यहां मोदी का दो दिन का कार्यक्रम है।