टीवी के दिग्गज कलाकार मोहन भंडारी का निधन हो गया है। उन्हें लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर था। गुरुवार की शाम उनका ब्रेन हैमरेज हो गया।

मोहन भंडारी डीडी के सीरियल ‘खानदान’ के अलावा ‘कर्ज’, ‘परंपरा’, ‘जीवन मृत्यु’, ‘पतझड़’, ‘गुमराह’ और ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ जैसे कई शोज में काम कर चुके थे।

वो आमिर खान की फिल्म ‘मंगल पांडे – द राइजिंग स्टार’ में भी नजर आए थे। उनका बेटा ध्रुव भंडारी टीवी जगत का जाना-पहचाना चेहरा हैं और टीवी शो ‘तेरे शहर में’ से चर्चा बटोर चुके हैं।

ध्रुव ने कुछ महीने पहले ही पिता की खराब तबीयत के बारे में मीडिया को बताया था।

80 के दशक में मोहन भंडारी टीवी में काफी बिजी थे। हालांकि 1994 में वो टीवी से पूरी तरह अलग हो गए। इसके बाद टीवी शो ‘सात फेरे’ से वो फिर चर्चाओं में आ गए थे।