FB में नकली आईडी बनाकर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ठगों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो फेसबुक पर नकली आईडी बनाकर ठगी किया करता था. इस गिरोह में कुल पांच लोग थे, जिनमें दो महिलाएं थी.इस गिरोह की महिलाएं फेसबुक पर नकली आईडी बनाती और लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती. सामने वाला जब दोस्त बन जाता तब ये महिलाएं उनकी जरूरत समझने की कोशिश करती. अगर सामने वाले को नौकरी की दरकार हो तो ये नौकरी दिलवाने की बात करती और व्यापार हो तो उसमें मदद का वादा करती.डीसीपी, सेंट्रल परमादित्य ने बताया कि इस गिरोह की एक महिला सुनीता ने इसी तरह से नौकरी का झांसा देकर केरल के प्रदीश को दिल्ली बुला लिया. दिल्ली आने के बाद सुनीता अपने एक दूसरी महिला साथी आएशा के साथ प्रदीश के पास पहुंची और उसे अपने साथ उत्तम नगर के चंदर नगर इलाके में एक घर में ले गए. वहीं पर जब ये तीनों पहुंचे तो वहां संजीब आदित्य और कुलविंदर भी थे. इन सबने खुद को पत्रकार बताया और प्रदीश से कहा कि उन सबने उसका वीडियो बना लिया है और अगर उसने ढाई लाख रुपये नहीं दिए तो वो वीडियो को कई चैनलों पर दिखा देंगे, जिसके बाद प्रदीश ने अपने पिता को केरल में फोन किया कि उसका अपहरण हो गया है और फिरौती के ढाई लाख देने के बाद ही वो बच पाएगा.