वडोदरा। पंचमहाल जिले के कालोल गांव में स्थित टोलनाके के पास एक टैंकर की चपेट में आकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दंपती सहित उनके दो बच्चे शामिल हैं। वहीं, टैंकर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सैकड़ों की तादाद में लोगों ने हथियारों के साथ टोल नाके पर हमला बोल दिया। टोल नाके में जमकर तोडफ़ोड़ के बाद लूटपाट भी की गई। इस मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक लालजीभाई वडोदरा में एक निजी कंपनी में काम करते थे। रविवार को वे पत्नी भारतीबेन (28 वर्ष), बेटे साहिल (5 वर्ष) और बेटी तुलसी (3 वर्ष) के साथ बाइक पर सवार होकर पावागढ़ मंदिर जा रहे थे।

कुछ देर के आराम के लिए सभी कालोल गांव के टोलनाके के पास ही सड़क किनारे खड़े हुए थे। इसी दौरान टैंकर एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी तरफ आ गया और पलक झपकते ही चारों को रौंद दिया।

सोमवार सुबह निकली अंतिम यात्रा

दंपती व बच्चों की अंतिम यात्रा वडोदरा के मांजलपुरा इलाके में स्थित उनके घर से सोमवार सुबह निकली। पूरे परिवार की अकस्मात मौत और लालजीभाई की मां के आक्रंद से अंतिम यात्रा में मौजूद सभी लोगों के आंसू बह निकले।