AAP नेता रमन स्वामी गिरफ्तार,शादीशुदा महिला ने लगाया रैप का आरोप..
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मोर्चा खोलने वाली आम आदमी पार्टी के एक नेता पर शादीशुदा महिला से रेप का आरोप लगा है. रमन स्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है और 8 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस ने मंगलवार को बताया 25 जनवरी को रमन ने महिला के साथ रेप किया था. महिला ने अपने बयान में बताया कि नौकरी को लेकर दक्षिणी दिल्ली के हरिकेश नगर के स्वामी से वह मिली थी और उनसे मदद मांगी थी.
पुलिस अधिकारी ने बताया, ’25 जनवरी को नेता ने उसे ओखला में मिलने के लिए बुलाया. जब महिला वहां पहुंची तो स्वामी ने उसे अपनी कार में बिठाकर एक घर में ले जाकर उसका रेप किया.’
पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि स्वामी ने महिला को धमकी दी थी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो उसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे. उसने 25 जनवरी को ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. महिला की मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि के बाद स्वामी को गिरफ्तार किया गया.