पहली अप्रैल से वाहन बीमा 40 फीसद महंगा
नई दिल्ली। पहली अप्रैल से आम जनता पर महंगाई की एक और मार पड़ने वाली है। बीमा नियामक इरडा ने थर्ड पार्टी मोटर बीमा 40 फीसद तक महंगा कर दिया है। नियामक ने मंगलवार को यह घोषणा की। ज्यादातर वाहनों के बीमा प्रीमियम की राशि बढ़ाई गई है।
मगर 350 सीसी से ज्यादा क्षमता वाली बाइक के लिए प्रीमियम में 10 प्रतिशत कटौती की गई है। 12 टन से कम क्षमता वाले माल ढुलाई वाहनों के प्रीमियम में इजाफा नहीं किया गया है। थर्ड पार्टी मोटर बीमा सभी वाहनों के लिए अनिवार्य है।
छोटी कारों (1000 सीसी तक) के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम को 39.9 फीसद बढ़ाकर 2,055 रुपये किया गया है। अब तक यह राशि 1,468 रुपये थी। मिड सेगमेंट कारों (1000 से 1500 सीसी) के लिए इसे चालीस फीसद बढ़ाया गया है।
इससे ऊपर इंजन क्षमता वाली बड़ी कारों के लिए प्रीमियम राशि 25 फीसद बढ़ाकर 6,164 रुपये कर दिया गया है। अभी तक इनके लिए 4,931 रुपये का प्रीमियम चुकाना पड़ता था।
इसी तरह मोटरसाइकिलों और स्कूटरों के प्रीमियम में भी बढ़ोतरी की गई है। 75 सीसी से कम इंजन क्षमता वाले दोपहिया वाहनों के लिए बतौर थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम अब 519 रुपये के बजाय 569 रुपये अदा करने होंगे। 75-100 सीसी वाले दोपहिया के लिए पहली अप्रैल से 619 रुपये प्रीमियम चुकाना पड़ेगा। 350 सीसी से अधिक क्षमता वाली बाइकों का प्रीमियम घटाकर 884 रुपये कर दिया गया है।
तिपहिया वाहनों के लिए बेसिक थर्ड पार्टी प्रीमियम बढ़ाया गया है। बीमा नियामक ने तिपहिया में ई-रिक्शा की एक नई कैटेगरी भी बना दी है। इनके लिए प्रीमियम 1,125 रुपये तय किया गया है। पब्लिक कैरियर के थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में 15 से 30 फीसद के बीच इजाफा हुआ है।
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यानी एआइएमटीसी ने इरडा से वाहन बीमा प्रीमियम में की गई इस बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि नियामक बीमा कंपनियों के इशारे पर काम कर रहा है।
इस तरह बढ़ेगी प्रीमियम राशि
वाहन प्रीमियम में बदलाव (फीसद में)
1500 सीसी से कम वाली कार – 40
1500 सीसी से ज्यादा वाली कार – 25
75 सीसी से कम वाले दोपहिया – 9.6
75-150 सीसी वाले दोपहिया – 15
350 सीसी से ज्यादा की बाइक – 10
ऑटो रिक्शा (इलेक्ट्रिक वाहन छोड़कर) – 3.2