कश्मीरी लड़कियों ने कॉलेज नोट्स के लिए मोबाइल एप्प बनाकर किया कमाल..
चंडीगढ़ में पढ़ रहीं कश्मीर की चार छात्राओं ने एक अनोखा मोबाइल एप्प बनाया है. इसके इस्तेमाल से छात्र भले ही कॉलेज में हों या नहीं, लेकिन उन्हें कॉलेज के हर लेक्चर, परीक्षा डेट्स और सभी अन्य गतिविधियों की जानकारी सीधे उनके मोबाइल पर मिल जाएगी.
चंडीगढ़ के आर्यंस ग्रुप ऑफ कॉलेज से बीटेक कर रहीं रुमाइसा, जीनत, सादिया और युसरा ने 32 दिन की मेहनत से यह ऐप तैयार किया है. इसे उन्होंने ‘आर्यंस ऐंड्रॉयड ऐप’ नाम दिया है. यह गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है. ऐंड्रायड 2.3 और इससे ऊपर के वर्जन के मोबाइल फोन में इसे डाउनलोड किया जा सकता है. अब इस ऐप को आईओएस और विंडोज़ फोन पर लाने की कोशिश की जा रही है.लड़कियों ने बताया कि इस कॉलेज में करीब 700 कश्मीरी स्टूडेंट्स हैं. छुटिट्यों में अपने घर जाने पर उन्हें कॉलेज के किसी नोटिस, डेटशीट आदि का अपडेट नहीं मिल पाता था, क्योंकि वहां एसएमएस पर बैन है. इससे पढ़ाई पर असर पड़ रहा था. यह ऐप बनाने का मकसद छात्रों को कॉलेज की हर जानकारी से अपडेट रखना है. इससे कैंपस को पेपर-फ्री बनाने में भी मदद मिलेगी.