सतना। अगर आपको कुछ दिन बाद महापौर ममता पांडेय शहर की सड़कों पर बस या ट्रक चलाती नजर आएं तो हैरान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल में उन्होंने इन वाहनों को चलाने के लिए परिवहन विभाग से लाइसेंस ले लिया है। हालांकि अभी उन्हें दोनों ही श्रेणियों में लर्निंग लाइसेंस जारी हुआ है लेकिन एक माह बाद उनके दोनों लाइसेंस परमानेंट हो जाएंगे।

वह देश की पहली ऐसी महिला महापौर बन गई हैं, जिनके नाम हैवी ट्रांसपोर्ट वाहन चलाने का लाइसेंस जारी हुआ है। आरटीओ सूर्यकांत त्रिपाठी का कहना है कि देश की पहली महापौर के नाम भारी ट्रांसपोर्ट वाहन का लाइसेंस जारी हुआ है। निश्चित रूप से महापौर के इस कदम से अन्य महिलाओं को भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए प्रेरणा मिलेगी। उधर, महापौर का कहना है कि मुझ पर शहर की जिम्मेदारी है। मेरा लाइसेंस बनवाने का सिर्फ यही उद्देश्य यही है कि अगर कभी किसी शहरवासी को जरूरत पड़े तो मैं अपनी जिम्मेदारी से पीछे न हट सकें।

हुआ था हंगामा

करीब डेढ़ साल पहले शहर में चक्का जाम प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान स्कूल बसों को भी रोक लिया गया था। उस वक्त महापौर बस स्टैंड पहुंची थीं और वहां फंसी स्कूल बस को खुद चलाकर निकलवाया था। हालांकि, लाइसेंस न होने पर� विरोधियों ने उन पर जमकर हमला भी बोला था।
– See more at: http://www.patrika.com/news/satna/the-country-s-first-woman-mayor-namely-heavy-vehicle-license-1242820/#sthash.I0JICAt3.dpuf