झाबुआ,आलीराजपुर। अंचल में सांस्कृतिक लोक पर्व भगोरिया की बुधवार को शानदार शुरुआत हुई। जिले के कल्याणपुरा, ढेकल, माछलिया, रोटला, मदरानी आदि जगहों के साथ ही कई छोटे गांवों में भी मेले लगे और इनमें जबर्दस्त भीड़ उमड़ी।

आदिवासी परंपरा के इस सात दिवसीय पर्व में कई युवा सज-धजकर आए थे। इनमें से कई ने कमर मेंं चांदी का पट्टा पहन रखा था। युवतियों की अपनी अलग ही टोलियां थीं। मेलों के दौरान पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे। इंदौर-भोपाल से भी कई लोग इन मेलों का लुत्फ उठाने आए।
भगोरिया में बड़ी संख्या में ढोल-मांदलधारी ग्रामीण थे और ग्रामीण युवाओं तथा युवतियों के समूह ढोल-मांदल की थाप पर झूम रहे थे।

आलीराजपुर जिले के गुजरात की सीमा से सटे चांदपुर कस्बे में भगोरिया पर्व उल्लासपूर्वक मनाया गया। अंचल के हजारों वनवासियों ने प्रथम भगोरिया हाट में शिरकत की