नई दिल्ली। आरक्षण के लिए जाट संगठनों का उग्र आंदोलन केंद्र और प्रदेश सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी थम नहीं रहा है। लगातार आठवें दिन रविवार को हालात बेकाबू हैं। नौ शहरों में सेना उतारने और सात में कफ्र्यू लगाने के बावजूद प्रदेश धू-धूकर जल रहा है।

अब तक कुल 11 लोग मारे जा चुके हैं और बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। एक तरफ जहां, ट्रेनें नहीं चलीं तो हरियाणा की जीवन रेखा जीटी रोड शनिवार सुबह से ही जाम है। हालात को देखते हुए प्रदेशभर में अलर्ट जारी कर सेना, पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

बिंदुवार घटनाक्रम

– रोहतक में दंगाइयों ने रातभर की शहर में तोड़फोड़। हर तरफ आगजनी का अालम। एशियन पेंट्स की फैक्टरी में जमकर तोड़फोड, कर्मचारियों से मारपीट।

– आंदोलनकारियों ने आम लोगों का पैदल जाना किया बंद।

– दिल्ली बाईपास पर कुछ दुकानों में की तोड़फोड़।

– बस स्टैंड में घुसकर बसों में रात करीब दो बजें की तोड़फोड़, बस स्टैं ड के सामने सारी दुकानों को किया क्षतिग्रस्तं। मलबा सड़कों पर फेंका।

– दिल्ली रोड़ पर पर भी कई दुकानों में की तोड़फोड़ और लूटपाट।

– डी पार्क पर सुबह चार बजे छह दुकानों में आग लगाई।

– हाथों में तलवारें व अन्य हथियार ले युवकों के ग्रुप बाइकों पर काट रहे शहर में चक्कंर लगा रहे आंदोलकारी, दहशत का आलम।