ख्वाजा के दर चढ़ाई 51 मीटर लम्बी चादर
अजमेर।सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में गुरुवार को जुलूस के रूप में पहुंची 51 मीटर लम्बी चादर अकीदतमंद के आकर्षण का केंद्र बनी रही। लाल और हरे रंग की यह चादर जयपुर के गायत्री सर्व समाज की ओर से गरीब नवाज के मजार शरीफ पर पेश की गई। विभिन्न धर्मों के करीब 200 लोग चादर लेकर दरगाह पहुंचे। दरगाह के पास स्थित धानमंडी से जब चादर को जुलूस निकाला गया तो चादर को चूमने और निहारने के लिए अकीदतमंद में होड़ मच गई। समाज की अध्यक्ष गायत्री देवी ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों जयपुर में रामगढ़ मोड़ पर विवाह सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें सभी समाज के 401 जोड़ों की शादी कराई गई। सम्मेलन की सफलता पर उन्होंने यह चादर पेश कर शुकराना अदा किया है। एेसी उन्होंने मन्नत भी मांगी थी। चादर लेकर आए दल को जियारत सैयद जहूर बाबा चिश्ती ने कराई।
प्रत्येक जोड़े को 50 गज का प्लॉट
गायत्री देवी ने बताया कि आगामी 29 मई को अजमेर में विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें भी जयपुर की तरह प्रत्येक जोड़े को 50 गज का प्लॉट दिया जाएगा।