इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अगली बैठक जल्द होने की संभावना है। यह बैठक अगले माह वाशिंगटन में आयोजित न्यूक्लियर समिट के दौरान हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के अ नुसार, इसको अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा आयोजित कर रहे हैं। इसमें आने के लिए उन्होंने नवाज शरीफ और नरेंद्र मोदी को न्यौता भेजा है, जिसे दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने स्वीकार भी कर लिया है। दो दिवसीय य‍ह समिट 31 मार्च से 1 अप्रेल तक चलेगा।

इस समिट के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात की पूरी संभावनाएं हैं। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। पाक अधिकारी के मुताबिक यह पहला मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री न्यूक्लियर समिट में हिस्सा लेंगे।