फर्जी स्थानांतरण मामले में सचिव की सेवा समाप्त
मंदसौर। पंचायत सचिव भैसोला के फर्जी स्थानांतरण मामले में कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बुधवार को जनपद पंचायत सीतामऊ की ग्राम पंचायत भैसोला के सचिव मनीष कुमार सोनी की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी।
कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद पंचायत सीतामऊ में सचिवों के फर्जी स्थानांतरण की जांच जिला स्तर पर गठित समिति ने की। मनीष कुमार सोनी को ग्राम पंचायत भैसोला में रिक्त सचिव पद का प्रभार दिए जाने संबंध में आयुक्त, पंचायतराज संचालनालय भोपाल से 6 नवंबर 2015 को आए आदेश की विस्तृत जांच में पाया गया कि मनीष कुमार सोनी की सचिव संबंधी अनुशंसा में पूर्ण्य तथ्य नहीं भेजते हुए तथ्यों को छिपाया गया। सचिव श्री सोनी ने स्वेच्छा से त्याग पत्र दे दिया। कलेक्टर ने सचिव का त्यागपत्र स्वीकार करते हुए सचिव की सेवाएं समाप्त करने संबंधी आदेश जारी कर दिया।