कलेक्टोरेट का बाबू 1.25 करोड़ से अधिक का आसामी
नीमच।कलेक्टोरेट का बाबू 1.25 करोड़ से अधिक की संपत्ति का आसामी निकला है। लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने मंदसौर व नीमच में एक साथ कार्रवाई की, जिसके बाद आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है।लोकायुक्त एसपी दिलीप कुमार सोनी के निर्देशन में दो टीमों ने मंगलवार को कलेक्टोरेट के बाबू (सहायक वर्ग-3) नरेंद्र कुमार गंगवाल के ऑफिसर कॉलोनी नीमच और सी-44 जनता कॉलोनी मंदसौर आवास पर छापा मारा।सुबह 7 बजे से जारी कार्रवाई में गंगवाल के पास 1.25 करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली है। इसमें नीमच व सांवरियाजी में 2-2 प्लॉट, नागदा में मकान, 3 किलो चांदी, 250 ग्राम सोना, 7.85 लाख रुपए, 1 कार व अन्य संपत्तियां मिली हैं। मंदसौर स्थित मकानकी कार्रवाई में 10.46 लाख बैंक में जमा, 6 लाख का एलआईसी में निवेश, 150 ग्राम सोना, 823 ग्राम चांदी, 8 हजार नकद, 1 बाइक व 1 स्कूटी के अलावा 5.58 लाख का घरेलू सामान मिला है। 1 प्लॉट के दस्तावेज मिले हैं, लेकिन यह राकेश परमार नामक शख्स के नाम परहै।आय 20 से 25 लाखटीआई बसंत श्रीवास्तव के अनुसार 18 साल केसेवा काल में गंगवाल की आय लगभग 20 से 25 लाखस्र्पए रही है। इसके विपरीत जांच में उसके नाम पर लगभग 80 लाख की संपत्ति होने की बात सामने आई है। जांच जारी है।साड़ियां हटाईं तो दिखी नोटों की गडि्डयां : लोकायुक्त टीम के सदस्यों ने जैसे ही साड़ियां हटाईं, अलमारी की रैक पर नोटों की गड्डियां जमी थी।