प्रदेश में आठ नगरीय निकायों के लिए मतदान शुरू
भोपाल।भेड़ाघाट सहित आठ नगरीय निकाय और अनूपपुर जिला पंचायत के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। नगरीय निकायों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से तो पंचायत चुनावों में मतपत्र से वोटिंग हो रही है। मतगणना 26 दिसंबर को होगी।भेड़ाघाट, सीहोर, शाजापुर, मंदसौर, शाहगंज, मझौली, धामनोद और ओरछा नगरीय निकाय के लिएमतदान हो रहा है। भेड़ाघाट नगर परिषद के चुनाव में 3 हजार 356 मतदाता कुल 40 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। यहां मतदाता नगर परिषद अध्यक्ष एवं 15 वार्डों के पार्षद चुनने वोटिंग कर रहे हैं।