नई दिल्ली।पिछले एक हफ्ते से डीडीसीए में भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत छहआप नेताओं के खिलाफ दो मुकदमे ठोक दिए। एककेस 10 करोड़ के हर्जाने के लिए हाई कोर्ट में तो दूसरा केस सजा दिलाने के लिए पटियाला हाऊस कोर्ट में दायर किया है। आप ने जेटली के खिलाफ कानूनी लड़ाई के लिए पूर्व भाजपा नेता राम जेठमलानी को मैदान में उतारा है। केस की पहली सुनवाई आज होगी।आप ने कैविएट दायर कर केस से पहले उसका पक्ष सुनने का अनुरोध किया है। केजरीवाल के अलावा आप नेता कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा, दीपक वाजपेयी पर केस दर्ज हुआ है।संसद में भाजपा के ही सांसद कीर्ति आजाद ने कांग्रेस का साथ देते हुए जेटली को कठघरे में खड़ा कर सीबीआई जांच की मांग की।कोर्ट ने लिया संज्ञान, 5 को सुनवाई पटियाला हाउस कोर्ट में चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट संजय खनगवाल ने जेटली द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के केस पर संज्ञान ले लिया है। अगली सुनवाई 5 जनवरी को तय की।जेटली के वकील सिद्धार्थ लूथरा ने दी ये दलीलें*.डीडीसीए में कथित धांधली को लेकर वित्त मंत्री पर बेबुनियाद व मानहानिकारी आरोप लगाए गए हैं।*.जेटली व उनके परिवार ने डीडीसीए से फूटी कौड़ी नहीं ली है। रिकॉर्ड बुलवा सकते हैं।*.आप नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस और ट्विटर अकाउंट से भी मानहानि की।*.21 सेंचुरी मीडिया प्रालि से रिश्ते का झूठा आरोप लगाया। न तो जेटली और न ही उनके परिवार कंपनी से कोई संबंध है।