राजनांदगांव के पारीनाला मजार में 4 लाख की चोरी
राजनांदगांव। शहर की प्रतिष्टित पार्रीनाला दरगाह में बीती रात्रि फिर चोरी हो गई। अज्ञात चोर एक ही रात में दरगाह की तीन दानपेटियों का ताला तोड़कर लाखों रूपए पार कर गए। बताया जाता है कि पार्रीनाला दरगाह में लगातार यह पांचवीं चोरी है। दरगाह में लगे सीसीटीवी फुटेज में तीन आरोपी दानपेटी तोड़कर पैसे बोरी में भरते नजर आ रहे हैं।
पुलिस फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। इससे पहले भी हुई चोरी के आरोपियों को पुलिस अब तक पकड़ नहीं पाई है। लगातार दरगाह में हो रही चोरी से कई सवालियां निशान खड़े हो रहे हैं। पुलिस की कार्यशैली से भी मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना बीती रात्रि तकरीबन 1 से 2 बजे के आसपास की है। बताया जाता है कि सोमवार की रात्रि तीन अज्ञात चोरों ने पार्रीनाला दरगाह में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस की माने तो आज सुबह कुछ लोगों ने दरगाह व दानपेटी का ताला टूटा देखा, दानपेटी खाली पड़ी थी। तब चोरी की आशंका हुई। इसकी सूचना तत्काल पुलिस व कमेटी के पदाधिकारियों को दी गई। मौके पर पुलिस व कमेटी के पदाधिकारी पहुंचे। बताया जाता है कि पार्रीनाला दरगाह के भीतर व बाहर दो-दो दानपेटी है।
दरगाह के भीतर की दोनों दानपेटियां टूटी हुई थी। बाहर मेन गेट में लगी एक दानपेटी भी टूटी पाई गई। तीनों दानपेटियों से दान की गई रकम चोरी हो चुकी थी। एक दानपेटी सुरक्षित थी,जिसे दान की गई रकम को कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा निकाली गई। बताया जाता है कि दरगाह की निगरानी के लिए दरगाह के भीतर दो व बाहर ग्राऊंड में एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जिसे छह भागों में बाँटा गया है।
कमेटी के पदाधिकारियों के साथ पुलिस ने दरगाह में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को बारिकी से खंगाला। फुटेज में तीन युवक दरगाह के भीतर दानपेटी का ताला तोड़कर चोरी करते नजर आ रहे हैं। हालांकि तीनों का मंूह पूरी तरह कपड़े से ढका हुआ है, जिसके चलते उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। आरोपी दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घूसते हैं और सामने लगी दानपेटी का ताला आर्री (ब्लेड) से काटकर तोड़ते हैं और फिर दानपेटी से पूरी रकम बोरी में भरते नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने फुटेज को अपनी कब्जे में ले लिया है। पार्रीनाला दरगाह में लगातार हो रही चोरियां से पुलिस की रात्रिकालीन गश्त पर भी सवालियां निशान खड़े होने शुरू हो गये हैं। पुलिस अब तक चोरी की रकम का आंकड़ा नहीं निकाल पाई है। सूत्रों की माने तो दानपेटी से लगभग 4 लाख रूपए की चोरी हुई है। बताया जाता है कि लगभग दो-तीन माह से सभी दानपेटियों का ताला नहीं खोला गया था। हालही में दरगाह कमेटी के अध्यक्ष द्वारा इस्तीफा दिया गया है। इसके बाद से दरगाह की जिम्मेदारी शहर के सभी मस्जिदों के अध्यक्षों को सौंपी गई है।