प्रत्याशी घोषित करते ही कांग्रेस में हुआ विरोध
भोपाल । नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होने के साथ ही पार्टी में विरोध होने लगा। पार्टी ने सोमवार को चार निकायों के प्रत्याशी घोषित कर दिए। इसमें शाजापुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए शीतल भट्ट को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके विरोध में स्थानीय नेता बालकृष्ण चतुर्वेदी ने पार्टी छोड़ने की चेतावनी दी है। बाकी चार निकायों के प्रत्याशी देर रात घोषित होने की संभावना है। मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन है।
प्रदेश कांग्रेस ने इस बार पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर टिकट देने की नीति अपनाई है। इसके तहत भेड़ाघाट नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए शैलजा जैन, शाहगंज सीहोर में नरेश गौर और धामनौद में विष्णु कारू को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि सीहोर नगर पालिका को लेकर आमराय नहीं बन पा रही है। पार्टी निर्दलीय विधायक सुदेश राय के परिवार से किसी को चुनाव लड़ाने की कोशिश रही है। वहीं, नगर पालिका मंदसौर के साथ नगर परिषद ओरछा और मझौली में भी उम्मीदवार को लेकर आमराय बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।