बीजिंग। चीन के उत्तरी क्षेत्र में कम से कम 100 नकाबपोश हमलावरों ने एक जांच चौकी पर हमला किया, जिसमें 13 लोग घायल हो गए। हमलावरों ने साथ ही 11 वाहनों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया। चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार इन हमलावरों ने मंगोलिया की एजिन काउंटी में नाके पर मौजूद कर्मचारियों पर पेपर स्प्रे करने के बाद उन्हें बांध दिया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।फिलहाल इस हमले की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। इस घटना को लेकर किसी भी अधिकारी ने कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि मंगोलिया में रहने मंगोल चरवाहे पिछले कुछ साल से खनन के कारण उजाड़ होते चारागाहों तथा भूमि की उर्वरता नष्ट होने की शिकायत कर रहे हैं और इसी की वजह से इस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था ज्यादा चाक चौबंद रहती है। मंगोल चरवाहों का विरोध प्रदर्शन आमतौर पर शांतिपूर्वक रहता है। चीन में हर साल भ्रष्टाचार, प्रदूषण और अवैध भूमि पर कब्जा करने को लेकर हजारों की संख्या में प्रदर्शन और इस तरह की घटनाएं होती रहती है।