मीडिया से दूर रहना चाह रहे हैं संजय दत्त
बॉलीवुड स्टार संजय दत्त इन दिनों एक महीने की जमानत पर जेल से बाहर हैं। वो कोशिश कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा समय मीडिया से दूर रहें।
27 अगस्त को पुणे की येरवडा जेल से संजय दत्त बाहर निकले थे। मगर वो मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। दो सालों के कारावास में संजय दत्त पांच बार जेल से जमानत पर बाहर आ चुके हैं। कई बार इस मुद्दे पर उन्हें आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा है।