इमरान हाशमी के चार साल के बेटे को कैंसर
अभिनेता इमरान हाशमी के चार साल के बेटे को कैंसर है। फिल्म निर्माता महेश भंट्ट ने मीडिया से ये जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि इमरान के चार साल के बेटे अयान की किडनी में ट्यूमर है और कैंसर का पहला स्टेज है। उन्होंने बताया कि इस खबर ने इमरान को अंदर से तोड़ दिया है।महेश भंट्ट ने कहा कि इमरान ने बीते दिनों उन्हें फोन पर ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इमरान की आवाज बिल्कुल सहमी हुई सी थी। उन्होंने बताया कि अयान फिलहाल हिंदुजा अस्पताल में भर्ती है। उसका इलाज चल रहा है। उसे कीमोथैरेपी की जरूरत है। बताया जा रहा है कि पहले स्टेज पर पता चलने की वजह से इसका इलाज करना आसान होगा। इमरान ने अपनी फिल्मों को फिलहाल स्थगित कर दिया है।