अवैध शराब पर दो पक्ष भिड़े, आधा दर्जन लोग घायल
नरसिंहपुर। ठेमी थाना के मानेगांव में देररात अवैध शराब बिकने की बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसकी शिकायत थाने पहुंची। लेकिन सुबह फिर दो पक्ष भिड़ गए। जिसमें एक पक्ष के लोगों ने एक ग्रामीण के घर में तोड़फोड़ कर दी इस दौरान दोनो पक्षों में जमकर हाथापाई भी हुई।
घटना में ठेमी पुलिस ने तीन शिकायते दर्ज करते हुए मामला पंजीबद्घ किया है। झगड़े में घायल दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोगों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। घटना के विरोध में मानेगांव के ग्रामीणो ने बुधवार को नृसिंह भवन आकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन दिया और आपबीती सुनाई।
एक पक्ष ने घर पर तोड़-फोड़
गुंदरई ग्राम पंचायत के तहत आने वाले मानेगांव तिराहा में मंगलवार की रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया। वहीं बुधवार की सुबह एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक ग्रामीण के घर में तोड़फोड़ कर दी। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी शुरू हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हुए। घटना को लेकर प्रदर्शन करते हुए ग्राम मानेगांव के पचासों ग्रामीणों ने नृसिंह भवन आकर शिकायत दर्ज कराई।