सुवासरा के स्वर्णकार समाज ने की अनूठी पहल
सुवासरा | श्री मेढ क्षत्रीय स्वर्णकार समाज सुवासरा द्वारा समाज में व्याप्त कुप्रथा एवं मृत्यु भोज में मिठाई बनना एवं कपड़े की लेंन देंन की प्रथा को बंद करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया हे |
सुवासरा के श्री जवाहर लाल जी सोनी की धर्मपत्नी एवं अजय विजय की माताजी का स्वर्गवास होने पर उनके परिवार जनो ने मृत्यु भोज में मिठाई नही बनना एवं लेंन देंन की प्रथा (स्मृति भेट ) कपड़े लेंन देंन का कार्य नही करने का निर्णय लिया |
इस अवसर पर म.प्र .स्वर्णकार समाज के प्रांतीय उपाधयक्ष डिप्टी कलेक्टर श्री हुकुमचंद जी सोनी उज्जैन एवं विधायक हरदीप सिंह डंग, प्रदेश महामंत्री श्री कारूलाल सोनी मन्दसौर ,प्रदेश सचिव श्री देवी लाल सोनी आगर ,श्री अजय सोनी मन्दसौर एएवं कमल सोनी सुवासरा आदि मौजूद थे|
इस अवसर पर समाज के 175 समाजजनों से स्वेच्छा से शपथ पत्र भरकर मृत्यु भोज में मिठाई नही बनाने और अन्य समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लिया|