सबलगढ़- ग्वालियर पैसेन्जर ट्रेन पटरी से उतरी
ग्वालियर। सबलगढ़- ग्वालियर पैसेन्जर नेरोगेज ट्रेन आज सुबह 11.58 बजे डी.डी मॉल के पीछे शिन्दे की छावनी में पटरी से उतर गई। इंजन नम्बर एनडीएम-5-808 के आगे के दोनों पहिए पटरी पर रखे बड़े पत्थर से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। अतिक्रमण में निर्मित मकान के लिए आये हुए खण्डों के पटरी पर रखे होने के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। परेशान यात्री ट्रेन से उतरकर चले गए। ट्रेन के इंजन को दुर्घटना राहत गाड़ी के द्वारा उठाया जाएगा।