अबूधाबी। अपनी यूएई यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई पहुंचेंगे। खबर है कि भारत यूएई से दुबई में मौजूद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति जब्त करने को कहेगा।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय की एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में इस बात की ओर इशारा किया कि इस मुद्दे पर बातचीज संभव है। कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित कर रहे विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता विकास स्‍वरूप से जब दाऊद इब्राहिम को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बैठक होनी है और इसके बाद शाम को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस होगी।

इससे पहले संभावना जताई जा रही थी कि प्रधानमंत्री यूएई दौरे पर दाऊद की संपत्ति जब्‍त करने को लेकर बात करेंगे। भारत ने दुबई में दाऊद के गोरखधंधों से जुड़े सबूतों की फाइल भी बनाई है। 200 पन्नों की यह रिपोर्ट वहां की सरकार के हवाले की जाएगी। यह फाइल भारत के एनएसए अजीत डोभाल ने बनाई है।

मालूम हो कि पीएम मोदी दो दिन के यूएई दौरे पर हैं और इस दौरान प्रधानमंत्री कई महत्‍वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे।