शाह के 25 साल वाले बयान पर शुरू हो गई राजनैतिक उठापटक
नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर राजनैतिक उठापटक का दौर शुरू हो गया है। शाह ने कहा था कि अच्छे दिन लाने के लिए हमें 25 साल का समय चाहिए, 5 साल में कुछ नहीं होगा। पार्टी में नकारात्मकता बढ़ रही है इसे छोड़ना होगा।
इस बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया कि यदि भाजपा चुनाव के पहले बता देती कि अच्छे दिन आने में 25 साल का समय लगेगा, तो क्या जनता उन्हें वोट देती।
कांग्रेस नेता दिग्िवजय सिंह ने कहा कि अमितजी आपके तो अच्छे दिन आ गए। अच्छा दिन तो महज एक जुमला है। हालांकि, इस बारे में भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने सफाई देते हुए कहा कि अमित शाह ने कहा था कि देश में सुशासन देना, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, सीमाओं की सुरक्षा जैसे काम पांच साल में हो जाएंगे।
मगर, देश को अंग्रेजों के पहले जैसी स्थिति में लाने के लिए 25 साल का समय लगेगा। संबित पात्रा के बयान पर कांग्रेस के मीम अफजल ने कहा कि अमित शाह भारत को अंग्रेजों के पहले वाले दौर में ले जाना चाहते हैं। क्या वह दौर आज से ज्यादा अच्छा था।