शहडोल में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, एक घायल
शहडोल। मुख्यालय से 40 किमी दूर खेरहा चौकी के सारंगपुर गांव के समीप एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सारंगपुर पंचायत में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए खेरहा से ट्राली में सीमेंट लोडकर सारंगपुर लाया जा रहा था। सारंगपुर गांव के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक कररू पिता मिलन कोल (23) सहित दुर्गेश पिता लल्ला कोल (16) व भोर्रा पिता चुल्लू कोल (25) की मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर में सवार रवि पिता मिलन कोल की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।