दिल्ली में ‘आप’ को मिला शाही इमाम का साथ
दिल्ली चुनाव में बीजेपी को ‘डेरा सच्चा सौदा’ का साथ मिलने के बाद अब आम आदमी पार्टी को भी जामा मस्जिद के शाही इमाम का साथ मिल गया है. जामा मस्जिद के शाही इमाम ने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट करने की अपील की है. शुक्रवार को जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने दिल्ली के मुसलमानों से ये अपील की कि वो बीजेपी और कांग्रेस को वोट ना देकर इस बार आम आदमी पार्टी को वोट करें. शाही इमाम की इस अपील से आम आदमी पार्टी को दिल्ली चुनाव में फायदा मिल सकता है. हालांकि शाही इमाम की इस अपील पर AAP के किसी नेता की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.
देश में इससे पहले भी हुए कई चुनावों में शाही इमाम कई पार्टियों के साथ खड़े नजर आए हैं. गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में भी शाही इमाम ने देश के मुसलमानों से कांग्रेस को वोट करने की अपील की थी.