आज से गैस सिलेंडर 709 का, सब्सिडी 235 रुपए
उज्जैन। 2 फरवरी से शहर की गैस एजेंसियों पर मिलने वाला नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर 822 रुपए की बजाय 709 रुपए में मिलेगा। केवल नॉन सब्सिडी ही नहीं कमर्शियल सिलेंडर भी सस्ते हुए हैं।महाकाल इंडेन गैस एजेंसी के संचालक भगवानदास एरन ने कहा सिलेंडर सस्ते होने से सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सब्सिडी राशि भी कम होगी लेकिन राहत की बात यह है कि अब उपभोक्ता को टैक्स कम चुकाना होगा।उपभोक्ता के खाते में सब्सिडी के रूप में करीब 235 रुपए जमा होंगे। अभी 822 के नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर पर उपभोक्ता काे 340 रुपए सब्सिडी के खाते में प्राप्त हो रहे थे।
सब्सिडी सिलेंडर मिल नहीं रहा: सब्सिडी सिलेंडर के भाव 457 रुपए ही रखे हैं लेकिन अभी एजेंसियों से सब्सिडी सिलेंडर नहीं दिए जा रहे हैं। शिप्रा गैस एजेंसी के संचालक सुनील कछवाय ने कहा आधार लिंक नहीं कराने के चलते प्रशासन के निर्देश पर एजेंसी संचालक यह सिलेंडर नहीं दे रहे हैं।
25 की जगह 17 रुपए टैक्स : एजेंसीसंचालक मनोज वत्स ने बताया नॉन सब्सिडी सिलेंडर 822 में मिल रहा था। 340 रु. सब्सिडी के बाद शेष 482 रु.से सब्सिडी सिलेंडर की 457 रु. से तुलना पर 25 रु.अतिरिक्त 7 प्रतिशत वेट-इंट्री टैक्स के देना पड़ रहे थे। 709 के सिलेंडर पर राशि अब 17 रु. होगी।
भाव 28 फरवरी तक 2फरवरी से नए भाव में मिलने वाले सिलेंडर के भाव माह के अंत तक यानी 28 फरवरी तक लागू है। 1 मार्च 15 को आइल कंपनियां नए भाव जारी करेगी।
जानें कैसे सस्ते हुए सिलेंडर
केटेगरी वजन अभी 2 फरवरी से अंतर
नॉनसब्सिडी घरेलू 14 किलो 822 709 113
कमर्शियल 19 किलो 1485 1335.50 149.50
(स्त्रोत:गैस एजेंसी संचालक )
केटेगरी वजन अभी 2 फरवरी से अंतर
नॉनसब्सिडी घरेलू 14 किलो 822 709 113
कमर्शियल 19 किलो 1485 1335.50 149.50
(स्त्रोत:गैस एजेंसी संचालक )