इंदौर। मप्र लोकसेवा आयोग (पीएससी) ने राज्यसेवा परीक्षा-2014 की अधिसूचना जारी कर दी है। कुल 591 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 9 मई को होगी। 9 जनवरी से परीक्षा के आवेदन जमा होंगे। मुख्य परीक्षा की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है। हालांकि मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय खत्म करने का ऐलान पीएससी ने कर दिया है।बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, 9 मई को दो सत्र में राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा का पेटर्न बीती परीक्षा की तरह ही होगा। इसमें सामान्य अध्ययन और सामान्य अभिरुचि के पर्चे होंगे, जबकि मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषयों के बजाय कुल छह अनिवार्य प्रश्न-पत्र होंगे। मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम और परीक्षा योजना की घोषणा प्रारंभिक परीक्षा संपन्न होने के बाद की जाएगी।

जनवरी में आवेदन: पीएससी के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 जनवरी से उपलब्ध होंगे। आवेदन 8 फरवरी की रात 12 बजे तक जमा किए जा सकेंगे। आवेदन पीएससी की वेबसाइट या एमपी ऑनलाइन के जरिए जमा होंगे। शुल्क का भुगतान भी क्रेडिट कार्ड या एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से होगा। भरे गए आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका भी मिलेगा। 15 जनवरी से 10 फरवरी तक त्रुटि सुधार किया जा सकेगा। इसके लिए अलग से शुल्क देना होगा। 17 अप्रैल से प्रवेश-पत्र ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।
बढ़ सकते हैं पद: आयोग ने 591 पदों की घोषणा की है। इनमें डिप्टी कलेक्टर के 19, डीएसपी के 56 और नायब तहसीलदार के 40 पद शामिल हैं। इसके अलावा कुल 28 श्रेणियों में विभिन्न विभागों के प्रशासनिक पद घोषित किए गए हैं। अधिसूचना के साथ ऐलान किया है कि प्रारंभिक परीक्षा के पहले तक पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है।