हम बाजी पलट सकते हैं : धोनी
मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में भारत भले 0-2 से पीछे चल रहा है, लेकिन भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पूरा विश्वास है कि उनकी टीम शुक्रवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच से मौजूदा परिस्थिति को पलट सकती है। धोनी ने गुरूवार को कहा, परिस्थिति को पलटा जा सकता है और यह संभव है। श्रृंखला में हमने अब तक कड़ी टक्कर दी है।धोनी ने कहा, हमने अब तक दोनों टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और सिर्फ 30-45 मिनट का खेल ऎसा रहा है जिसमें हमने गलतियां की हैं। अगर हम उन कमियों को दूर कर पाते हैं हम परिस्थितियों को पलट सकते हैं। हमें लगता है कि मुकाबले में काफी करीब हैं और उसे हमारे प्रदर्शन में देखा जा सकता है।
भारतीय टीम के साथ सबसे बड़ी परेशानी विदेशी धरती पर गेंदबाजों द्वारा 20 विकेट न चटका पाने की है। धोनी ने कहा, हमारे तेज गेंदबाजों की मानसिकता बिल्कुल अलग है, क्योंकि हम 60 फीसदी समय ऎसी परिस्थितियों में खेलते हैं जहां उन्हें टेस्ट मैच में अधिक गेंदबाजी नहीं करनी पड़ती।
उन्होंने कहा, जब हम विदेश दौरे पर होते हैं तो वे सिर्फ विकेट के बारे में सोचते हैं। कई बार वे अनेकों तरह के प्रयोग करते हैं। हम उनके मन में यह बात बिठाने की कोशिश कर रहे हैं कि जब हम विदेशी धरती पर खेलते हैं, खासकर कूकाबुरा गेंद से तो 25वां ओवर बीतने के बाद लाइन और लेंग्थ को सही रखने पर सर्वाधिक ध्यान देना चाहिए।
धोनी ने कहा, इशांत ने अनुभव के साथ धीरे-धीरे इसे सीख लिया है। अन्य तेज गेंदबाजों के पास चूंकि टेस्ट खेलने का अनुभव पिछले एक वर्षो की ही है इ सलिए वे समय के साथ बेहतर होंगे। हालांकि उनके निरंतर प्रदर्शन में काफी सुधार आया है।
धोनी ने हालांकि तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम के बारे में कोई संकेत नहीं दिया, लेकिन अभ्यास सत्र के हिसाब से सुरेश रैना को शामिल किया जा सकता है।धोनी ने कहा कि वह रैना को टीम में रखना चाहेंगे, क्योंकि वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं।