बीजेपी ने दिल्ली चुनाव जीतने के लिए कसी कमर …
दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने अभी से जी-जान लगाना शुरू कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली का दंगल जीतने के लिए स्थानीय नेताओं के साथ गुफ्तगू करके प्लान तैयार कर रहे हैं. वे लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी दिल्ली बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग करने वाले हैं. सियासी बयार की पड़ताल में जुटे हैं शाह
अमित शाह ने दिल्ली चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को पार्टी के दिल्ली के नेताओं के साथ बैठक की. जानकारी के मुताबिक, बीती रात हुई बैठक में शाह ने दिल्ली बीजेपी को निर्देश दिया कि विधानसभा चुनाव में जीत के लिए हर तरह से प्रचार तेज करें. पार्टी के अशोक रोड स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय पर हुई उस बैठक में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और दूसरे सीनियर लीडर मौजूद थे.
खबर है कि अमित शाह बीजेपी सांसदों की रैलियों को लेकर अब तक की तैयारियों को नाखुश हैं. उन्होंने स्थानीय नेताओं को निर्देश दिया कि वे रैलियों में अधिक लोगों का आना तय करें.