महिदपुर के भाजपा विधायक बहादुरसिंह चौहान
उज्जैन। महिदपुर के भाजपा विधायक बहादुरसिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर चल रहे ऑडियो टेप के मामले में अपनी ही पार्टी के दो नेताओं की शिकायत पुलिस से की है। उन्होंने रविवार को पुलिस को दिए आवेदन में महिदपुर के भाजपा नगर अध्यक्ष व नगर मंत्री सहित कांग्र्रेस से बागी होकर पिछला विधानसभा चुनाव लड़े नेता पर बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।सोशल मीडिया पर एक ऑडियो चल रहा है, जिसमें कथित रूप से विधायक चौहान यह कह रहे हैं कि उन्होंने पार्टी के लिए करोड़ों रुपए रिश्वत ली। विधायक ने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए पुलिस को आवेदन दिया है।इसमें भाजपा नगर अध्यक्ष दिलीप नवलखा, नगर मंत्री व प्रवक्ता निर्भयसिंह भाटी व दिनेश जैन बोस द्वारा भाषण से छेड़छाड़ कर ऑडियो टेप बना सोशल मीडिया में फैलाने का आरोप है। चौहान ने आवेदन में इस बात का भी जिक्र किया है कि दिनेश जैन पर खनिज विभाग की 29 करोड़ की वसूली बकाया है। दिलीप नवलखा पर भी बीज मामले में 4.31 करोड़ की रिकवरी होना है। इसको लेकर वे विधानसभा में प्रश्न उठा चुके हैं।