नीतीश ने दी मोदी को बधाई, बिहार के लिए मांगा स्पेशल पैकेज
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर से नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. नरेंद्र मोदी आज भारत के प्रधानमंत्री पद का शपथ लेने जा रहे हैं. नीतीश कुमार ने उम्मीद जाहिर की है कि नई सरकार बिहार के मसले पर संजीदा होकर विचार करेगी.उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा एवं विशेष पैकेज देने पर विचार किया जाना चाहिए. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाए जाने पर नीतीश कुमार ने खुशी जाहिर की है.